उन्होंने रणवीर सिंह और गोविंदा के साथ 'हे ब्रो,' सलमान के साथ दबंग -3, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, दबंग, पान सिंह तोमर, दबंग 2, साहेब बीवी और गैंगस्टर्स रिटर्न्स, जंजीर, बुलेट राजा, साहेब बीवी और गैंगस्टर 3, दुर्गामती और दूरदर्शन जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा, उन्होंने पंजाबी और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। माही गिल ने अब राजनीति में कदम रखा है।