मनोज ठाकुर, अमृतसर। पंजाब विधानसभा चुनाव में सिटिंग मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर हाइकमान ने एक बार फिर भरोसा जताया है। चन्नी को पंजाब का सीएम फेस बनाकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। चन्नी रूपनगर जिले की श्रीचमकौर साहिब विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक हैं। दलित समाज से आते हैं। चन्नी के बारे में कहा जाता है कि वे ज्यादा बोलते नहीं है। तामझाम से दूर रहते हैं। साधारण कार्यकर्ता की तरह व्यवहार करते हैं। जहां मन किया, काफिला रोका और चाय पीने बैठ गए। जहां कोई मिला, थम गए। बातचीत की। फिर आगे बढ़ गए। इन छोटी-छोटी चीजों ने चन्नी को सीएम की रेस में आगे खड़ा कर दिया और 111 दिन के काम ने हाइकमान पर गहरी छाप छोड़ दी। आइए जानते हैं सीएम चन्नी ने कैसे कम समय में पंजाब में अपनी अलग पहचान बना ली...