पंजाबी ट्रिब्यून के पूर्व पत्रकार बलविंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस में मांगा नहीं जाता। जिसने मांग लिया, उसे वह नहीं मिलता। सिद्धू यह गलती कर बैठे। वह हर मौके पर सीएम पद की मांग करते रहे। जिससे पार्टी को लगा कि वह सीएम बनने के लिए ही इतना सक्रिय है, जबकि कांग्रेस जैसी पार्टी की सोच यह है कि जो विचार और सिद्धांत के साथ नेता का जुड़ाव होना चाहिए, न कि वह किसी पद के लालच में काम कर रहा हो।