पंजाब चुनाव : नवा पंजाब का वादा, निशाने पर कांग्रेस और आप, देखिए पीएम मोदी की रैली को लेकर लोगों का उत्साह

पठानकोट : पंजाब के चुनावी मैदान में बैक-टू-बैक जनसभा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पठानकोट (Pathankot) में आज दूसरी बार प्रचार मैदान में उतरे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को एक-दूसरे की फोटोकॉपी बताया तो नवा पंजाब बनाने का भी वादा किया। उन्होंने किसान, नौजवान, रोजगार, नशा और खुशहाल पंजाब की बात भी की और डबल इंजन की सरकार बनने के बाद के फायदे भी गिनाए। इस दौरान पीएम मोदी की जनसभा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग पीएम को सुनने पहुंचे और मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे। पीएम मोदी की जनसभा की बड़ी बातें और लोगों के उत्साह की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 8:19 AM IST
15
पंजाब चुनाव : नवा पंजाब का वादा, निशाने पर कांग्रेस और आप, देखिए पीएम मोदी की रैली को लेकर लोगों का उत्साह

कांग्रेस ने तीन-तीन मौके गंवाए
पीएम ने कहा कि जब देश का विभाजन हुआ तब कांग्रेस के लोग थे, क्या इन्हें इतनी समझ नहीं आई कि सीमा से 6 किमी दूरी पर स्थिति गुरुनानक देव जी की तपोभूमि को भारत में रखा जाए। 1965 की लड़ाई में भारत की सेना लाहौल में झंडा फहराने की ताकत के साथ आगे बढ़ रही थी। अगर तब थोड़ा दो कदम आगे जाते तो गुरुनानक देव जी की तपोभूमि हमारे पास होती। बांग्लादेश की लड़ाई में 90,000 पाकिस्तान के सैनिकों ने हिंदुस्तान की सेना के सामने घुटने टेक दिए। तब दिल्ली में बैठी सरकार में दम होता तो कह देते कि ये सैनिक तुम्हें तब मिलेंगे, जब हमें गुरुनानक देव जी की तपोभूमि वापस मिलेगी। 

25

आम आदमी पार्टी कांग्रेस की फोटोकॉपी
पीएम मोदी ने कहा कि एक पार्टी ने पंजाब को लूटा औऱ दूसरी दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले कर रही है। ये दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे होने के बावजूद अब ये दोनों पार्टियां मिलकर नूरा-कुश्ती कर रहे हैं। सच्चाई ये है कि कांग्रेस अगर ओरिजनल है, दूसरी पार्टी उसकी फोटो कॉपी है। 

35

पंजाब के हालात बदल गए हैं
पीएम ने कहा, कभी पंजाब की पहचान देश के सबसे खुशहाल सूबे के तौर पर होती थी। लेकिन आज हालात कुछ और हैं, राज्य पर कर्ज बढ़ता जा रहा है, रोजगार के मौके कम हैं, युवाओं को पलायन करना पड़ रहा है, विभागों के कर्मचारियों को सड़कों पर आंदोलन करने पड़ रहे हैं।

45

डबल इंजन की सरकार करेगी विकास
मोदी ने कहा कि अभी पंजाब में डबल इंजन की सरकार नहीं है। अभी केवल केंद्र सरकार का इंजन काम कर रहा है। इन स्थितियों में भी हमने पंजाब में नए हाइवेज बनाने, एक्सप्रेसवेज बनाने, यहां उद्योगों को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास किया।

55

भाजपा को मौका दीजिए
प्रधानमंत्री ने कहा, पंजाब के किसानों की फसल की MSP पर रिकॉर्ड खरीद हो रही है। जितना पैसा भाजपा सरकार ने सीधे पंजाब के किसानों के बैंक खातों में भेजा है, वो पहले कभी नहीं हुआ। इस 20 फरवरी को भाजपा को, NDA को मौका अवश्य दीजिएगा। इस बार पंजाब के सपनों को मौका दीजिए, नवा पंजाब को मौका दीजिए।
  
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव : पठानकोट में विपक्षी दलों पर बरसे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस और आप एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

इसे भी पढ़ें-जेपी नड्डा बोले- पंजाब में विकास Vs विनाश के बीच चुनाव, छोटी मानसिकता वाले समझौते की स्थिति में ला देंगे

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos