दरअसल, दीप सिद्धू का एक्सीडेंट मंगलवार रात कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर हुआ। जहां तेज रफ्तार में जा रही उनकी कार केएमपी पर पिपली टोल प्लाजा के पास ट्रॉले में जा घुसी। यह हादसा रात करीब 8 से 8:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा था। दीप सिद्धू खुद स्कॉर्पियों को ड्राइव कर रहे थे। लेकिन टक्कर इतनी भयानक थी कि दीप की मौत स्पॉट पर ही हो गई, जबकि उनकी दोस्त रीना राय को इलाज के लिए खरखौदा सीएचएसी ले जाया गया।