राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी वोट देने नहीं पहुचें। हालांकि उनकी पत्नी चारु चौधरी वोट डालने आई। वोट न डालने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा:''आज एक नेता जिसको वोट डालना था, मतदान का प्रयोग करना था, उसने अपने मतदान का प्रयोग ही नहीं किया। ये परिवारवाद की ठसक है, घमंड है। ऐसे लोगों को प्रजातंत्र की हनक जवाब देती है।''