यूपी चुनाव के 1st फेज में देखिए किन VIP लोगों ने डाला वोट, देखें खास तस्वीर

Published : Feb 10, 2022, 08:47 PM IST

यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को हो चुका है। पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा था। इस दौरान मतदाताओं में जमकर उत्साह देखने को मिला। पहले चरण के मतदान में 5 बजे तक कुल 57.79 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके साथ कुछ VIP मेंबर अपना वोट डालने पोलिंग बूथ पर दिखाई दिए। इनमें मथुरा के केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी, देवकीनंदन ठाकुरजी महराज अपने परिवार के साथ दिखाई दिए। बागपत से बीजेपी सांसद डॉ सत्यपाल सिंह भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। देखिए पूरी तस्वीर।

PREV
16
यूपी चुनाव के 1st फेज में देखिए किन VIP लोगों ने डाला वोट, देखें खास तस्वीर

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी वोट देने नहीं पहुचें। हालांकि उनकी पत्नी चारु चौधरी वोट डालने आई। वोट न डालने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा:''आज एक नेता जिसको वोट डालना था, मतदान का प्रयोग करना था, उसने अपने मतदान का प्रयोग ही नहीं किया। ये परिवारवाद की ठसक है, घमंड है। ऐसे लोगों को प्रजातंत्र की हनक जवाब देती है।''

26

स्थानीय सांसद आदरणीय डॉ० महेश शर्मा जी ने नोएडा के सेक्टर-15 क्लब में अपना मतदान किया है। उन्होंने कहा लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

36

देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने परिवार के संग मतदान किया। कृष्णा नगर के श्री कृष्ण कन्या प्राथमिक पाठशाला में की वोटिंग। 84 मथुरा वृंदावन विधानसभा के लिए किया मतदान।

46

बागपत से बीजेपी सांसद डॉ सत्यपाल सिंह अपने पैतृक गॉव बसौली में पहुचे, उन्होंने अपनी पत्नी, बेटे व बेटी चारु प्रज्ञा के साथ डाला वोट

56

मथुरा में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने वोट डाला वो अपने पैतृक गांव संचौली में मतदान किया। उनके पीछे काफी भीड़ दिखाई दे रही है।

66

बिजनौर में अखिलेश यादव के साथ प्रचार करने में जुटे जंयत सिंह वोट देने नहीं आ पाए। उनकी पत्नी चारु चौधरी  सुबह वोट डालते नजर आई।

Recommended Stories