यूपी चुनावः 'नहीं आ रहे बाईस में कोशिश करेंगे सत्ताईस में'-सोशल मीडिया पर वायरल हुए धांसू पोस्टर

चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है यूजर सोशल मीडिया को जम के इस्तेमाल कर रहे हैं। तमाम पार्टियों के आईटी सेल भी इन मीम्स को रोकने में फेल हो गए हैं। आज आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसी चुनावी पोस्टर दिखाने वाले हैं जिसको देख कर आप भी सोचेंगे यार! क्या बवाल काटने वाले आदमी हैं। खासकर इसमें मायावती का नामो निशान दिखाई नहीं दे रहा है। यूपी में सिर्फ दो ही पार्टियां हैं जिसको लेकर यूजर सोशल मीडिया पर घमासान मचाये हुए हैं। कोई हर घर योगी हैशटैग से पोस्ट डाल रहा है तो कोई जय अखिलेश और तय अखिलेश नाम से पोस्टर डाल रहा है। आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही यूपी चुनाव से जुड़े सोशल मीडिया के फनी पोस्टर।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 1:00 PM IST
17
यूपी चुनावः 'नहीं आ रहे बाईस में कोशिश करेंगे सत्ताईस में'-सोशल मीडिया पर वायरल हुए धांसू पोस्टर

इस पोस्टर को देख कर आप सोच सकते हैं कि जिस यूजर ने इसे पोस्ट किया है वो किसे सपोर्ट कर रहा होगा। यहां योगी आदित्यनाथ को बंदर से तुलना की गई है।

27

लाल टोपी साईकिल निशान, गुंडा गर्दी है इनकी पहचान। अब आप इसे पढ़ के समझ गए होंगे की किसके बारे में यहां कहा जा रहा है।

37

यहां इस पोस्टर में आजम खान को मंत्री बनाये जाने पर यूजर ने साफ चेतवानी दी है कि इस बार सपा की सरकार नहीं बनने देना है।

47

यहां यूजर ने योगी आदित्यनाथ की फोटो से कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा है। चुनाव से पहले और चुनाव की बाद वाले पोस्टर में अंतर आप साफ देख सकते हैं।

57

नहीं आ रहे बाईस में, कोशिश करेंगे सत्ताईस में ये लाइन शायद अखिलेश यादव को लेकर लिखी गई है। इसमें साफ यूजर ने बता दिया है कि अब कुछ भी हो जाए अखिलेश यादव को नहीं सरकार बनाने देना है।

67

यहां पर किसी यूजर ने पोस्टर में लिखा है - सपा का असल समाजवाद, परिवारवाद, जातिवाद, गुंडावाद यूजर की तकलीफ साफ समझ मे आ रही है जो उसे सोशल मीडिया पर बयान करना पड़ा है।

77

यहां पर साफ लिखा है बस 33 दिन और शेष बचे हैं।लाल टोपी, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, दंगाई, जातिवाद और परिवारवाद से छुटकारा दिलाना है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos