'हार गए हैं सपाई सपूत, खाली बूथ है सबूत, देखें यूपी चुनाव से जुड़ी सोशल मीडिया पर शेयर हो रही मीम्स

यूपी में अब दो चरण का चुनाव खत्म हो गया है। अब सारी पार्टियां अपना जोर शोर से प्रचार में लगी हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर लगातार मीम्स को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। फिलहाल सिर्फ दो ही ऐसी पार्टियां हैं जो इस रण में लगातार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ ये दो नेता लगातार कोशिश में लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार मीम्स शेयर कर रहे हैं। आइए कुछ दिखाते हैं ऐसे ही कुछ तस्वीर जिसको लोग खूब दबा कर शेयर कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 11:09 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 04:41 PM IST
17
'हार गए हैं सपाई सपूत, खाली बूथ है सबूत, देखें यूपी चुनाव से जुड़ी सोशल मीडिया पर शेयर हो रही मीम्स

इस फोटो को ध्यान से देखिए इस पोस्टर को सोशल मीडिया शेयर किया जा रहा है। लिखा है- हार गए हैं सपाई सपूत, खाली बूथ है सबूत

27

यहां बस में अखिलेश यादव की एक फोटो शेयर हो रही है जहां ये दिखाया जा रहा है कि चुनाव बाद अपने घर 10 मार्च के बाद सैफई जाते टीपू भैया

37

इस पोस्टर को ध्यान से देखें सोशल मीडिया पर यूजर अखिलेश यादव को लेकर फ़ोटो शेयर की गई है लिखा है : समाजवादी सिर्फ नाम है, असली काम तो परिवारवाद है

47

यहां योगी जी की एक मीम्स तस्वीर शेयर की जा रही है। इसमें ऐसा दिखाया जा रहा है कि योगी दूसरे चरण के चुनाव के बाद सीएम योगी ।

57

यहां अखिलेश यादव की ये मीम देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।  यहां चुनाव और सीट को लेकर गरमा गर्म बहस चल रही है।

67

यहां हालहिं में हुए बैंक घोटाले को लेकर सोशल मीडिया और यूजर ने ये फोटो शेयर की है। जहां लिखा है ; भाजपा की साढ़ेसाती में देश डूब रहा है।

77

यहां तो यूजर ने कमाल ही कर दिया योगी की फ़ोटो लगाकर शायद ये बताने की कोशिश हो रही है कि: अच्छा चलता हूं दुवाओं में याद रखना....आगे आप खुद समझदार हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos