यूपी चुनाव या हम ये कहें यूपी की सबसे बड़ी सियासत जिसको लेकर सोशल मीडिया पर संग्राम मचा हुआ है। किसी ने नेता को बहुरूपिया घोषित कर दिया है तो किसी ने लाल टोपी मतलब खतरा! घोषित कर दिया है। चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है यूजर सोशल मीडिया को जम के इस्तेमाल कर रहे हैं। तमाम पार्टियों के आईटी सेल भी इन मीम्स को रोकने में फेल हो गए हैं। आज आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसी चुनावी पोस्टर दिखाने वाले हैं जिसको देख कर आप भी सोचेंगे यार! क्या बवाल काटने वाले आदमी हैं। खासकर इसमें मायावती का नामो निशान दिखाई नहीं दे रहा है। यूपी में सिर्फ दो ही पार्टियां हैं जिसको लेकर यूजर सोशल मीडिया पर घमासान मचाये हुए हैं। कोई हर घर योगी हैशटैग से पोस्ट डाल रहा है तो कोई जय अखिलेश और तय अखिलेश नाम से पोस्टर डाल रहा है। आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही यूपी चुनाव से जुड़े सोशल मीडिया के फनी पोस्टर।