यूपी चुनावः 'न माफिया न गुंडई न खून खराबा, यूपी में सिर्फ आएंगे बुलडोजर बाबा'-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम

यूपी चुनाव या हम ये कहें यूपी की सबसे बड़ी सियासत जिसको लेकर सोशल मीडिया पर संग्राम मचा हुआ है। किसी ने नेता को बहुरूपिया घोषित कर दिया है तो किसी ने लाल टोपी मतलब खतरा! घोषित कर दिया है। चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है यूजर सोशल मीडिया को जम के इस्तेमाल कर रहे हैं। तमाम पार्टियों के आईटी सेल भी इन मीम्स को रोकने में फेल हो गए हैं। आज आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसी चुनावी पोस्टर दिखाने वाले हैं जिसको देख कर आप भी सोचेंगे यार! क्या बवाल काटने वाले आदमी हैं। खासकर इसमें मायावती का नामो निशान दिखाई नहीं दे रहा है। यूपी में सिर्फ दो ही पार्टियां हैं जिसको लेकर यूजर सोशल मीडिया पर घमासान मचाये हुए हैं। कोई हर घर योगी हैशटैग से पोस्ट डाल रहा है तो कोई जय अखिलेश और तय अखिलेश नाम से पोस्टर डाल रहा है। आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही यूपी चुनाव से जुड़े सोशल मीडिया के फनी पोस्टर।

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2022 11:22 AM IST / Updated: Feb 04 2022, 08:26 PM IST

18
यूपी चुनावः 'न माफिया न गुंडई न खून खराबा, यूपी में सिर्फ आएंगे बुलडोजर बाबा'-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम

इस पोस्टर के जरिए यूजर ने योगी जी को सपोर्ट किया है। और लिखा है- न माफिया, न गुंडई, न खून खराबा, यूपी में आएंगे सिर्फ बुलडोजर बाबा।

28

यहां पर किसी सोशल मीडिया यूजर ने बीजेपी को बुरी तरह से धोया है। और लिखा है - योगी मोदी की लीला, दलित और पिछड़ों को दी केवल पीड़ा

38

इस पोस्टर में यूजर ने बजट को लेकर कुछ फोटो को फ्रेम में सेट किया है कि बजट की घोषणा और बजट में मिलने वाला पैसा और जनता को मिला लाभ को दिखाने की कोशिश हुई है।

48

यहां किसी यूजर ने योगी आदित्यनाथ को ये दिखा कर घेरा है कि गोरखपुर में राशन वितरण में कोई घोटाला हुआ है। और साफ साफ कहने की कोशिश हो रही है कि इस बार यूपी से योगी को हटाना है।

58

इस फोटो में रवि किशन की फ़ोटो को एडिट करके यूजर ने लिखा है - सुना है कुटाई के डर से भाजपा के नेता भेष बदलकर घूम रहे हैं।

68

यहां मोदी जी की कार्टून बना कर शायद यूजर ये जताने की कोशिश कर रहा है कि अच्छे दिन आने वाले हैं अभी आये नहीं है। उसका ब्लू प्रिंट तैयार है।

78

इस पोस्टर में अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ को कुश्ती लड़ाकर ये दिखाने की कोशिश हो रही है कि योगी के सामने सब फेल है।

88

वो अपने गुनाहों को कुछ इस तरह धो लेते हैं, जब कोई जिम्मेदारी पर सवाल उठता है तो रो लेते हैं। बाकी आप इस पोस्टर से समझ गए होंगे क्या बताने की कोशिश हो रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos