ट्रेंडिंग डेस्क : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह (mulayam singh yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। बता दें कि अपर्णा मुलायम सिंह के छोटे बेटे और अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव (pratik yadav) की पत्नी हैं। यूं तो प्रतीक को राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है, लेकिन वह अपनी लाइफस्टाइल और फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनकी पत्नी जितना सादगी भरा जीवन जीती हैं, प्रतीक उतने ही मस्त मौला हैं। वह यूपी के अकेले शख्स जिनके पास 5 करोड़ की कार है। आइए आज आपको मिलवाते हैं, मुलायम सिंह के लाड़ले प्रतीक यादव से...
प्रतीक यादव मुलायम यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे हैं। उनका जन्म 7 जुलाई 1987 को हुआ था। वैसे उनके पिता चंद्र प्रकाश गुप्ता हैं। लेकिन 1990 में चंद्र प्रकाश और साधना के तलाक के बाद मुलायम सिंह ने साधना से 23 मई 2007 को शादी की और उनके बेटे को अपना नाम दिया।
210
प्रतीक की शुरुआती पढ़ाई सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद में उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बी.कॉम किया और आगे की पढ़ाई के लिए वह लीड्स यूनिवर्सिटी, लंदन से MBA करने गए।
310
भले ही प्रतीक राजनीतिक मंच पर कम दिखाई देते हों, लेकिन उनकी पत्नी अपर्णा यादव काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। उन्होंने दिसंबर, 2011 में अपर्णा बिष्ट से शादी की और उनकी एक बेटी भी है।
410
बता दें कि प्रतीक यादव लखनऊ में एक शानदार जिम चलाते हैं और उन्हें बॉडी बिल्डिंग का भी खासा शौक है। वह 2012 में फेमस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में इंटरनेशनल ट्रास्फार्मेशन ऑफ ईयर का खिताब भी जीत चुके हैं।
510
इसके साथ ही वह नोएडा में एस्टेट के कारोबार भी संभालते हैं। प्रतीक के पास करोड़ों की संपत्ति है। हालांकि, दोनों भाई प्रतीक और अखिलेश यादव के बीच संबंध कुछ खास अच्छे नहीं हैं। दोनों कभी किसी प्रोग्राम में एक साथ नजर नहीं आते हैं।
610
प्रतीक के शौक किसी राजा-महाराजाओं से कम नहीं है। उनके पास 5 करोड़ से ज्यादा के कीमत की लैम्बॉर्गिनी कार है। इतनी कीमत की कार पूरे उत्तर प्रदेश में किसी के पास भी नहीं है।
710
जब उन्होंने नीले रंग की ये शानदार कार खरीदी थी, तो इसकी फोटो शेयर कर लिखा था कि 'इस आलीशान कार का पहला कुर्ता पायजामा वाला मालिक हूं।'
810
इतना ही नहीं प्रतीक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 258k फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी एक्सरसाइज करती हुई या अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल की फोटोज शेयर करते रहते हैं।
910
अब इस तस्वीर में ही देखिए फिटनेस फ्रीक प्रतीक यादव को। 16 का नहीं 18-19 इंच का डोला दिखाते हुई उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
1010
अपर्णा यादव के बुधवार को बीजेपी में शामिल होने के बाद एक बार फिर उनके पति और मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक का नाम चर्चा में है और लोग उनकी प्रॉपर्टी और लाइफस्टाइल के बारे में सर्च कर रहे हैं।