भाजपा का उत्तराखंड में सरकार बनाना तय हो गया है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी खटीमा से चुनाव हार गए हैं। इसके अलावा हरीश रावत खुद लालकुआं से चुनाव हार गए हैं। रावत को भाजपा के मोहन बिष्ट ने 14 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है। हालांकि रावत की बेटी अनुपमा रावत ने हरिद्वार ग्रामीण सीट पर करीब 6000 वोट से भाजपा के यतीश्वरानंद को शिकस्त दी है। यतीश्वरानंद ने 2017 में इस सीट पर हरीश रावत को हराया था। बता दें कि उत्तराखंड में भाजपा ने 70 सीट में 48 सीटों पर बढ़त बना रखी है, वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है। आइए जानते हैं उत्तराखंड की 10 VIP सीटों का क्या है हाल।