स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। उत्तराखंड में हल्की बारिश तथा ऊंचे पहाड़ों पर हल्का बर्फ़बारी हो सकती है।
यह तस्वीर twitter पर विक्रम कुमार(@VikramK28373038) ने शेयर करते हुए लिखा-विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमराग में रात्रि स्कीइंग (-10 डिग्री) का आनंद लेते पर्यटक और स्थानीय लोग।