नई दिल्ली. यह तस्वीर कश्मीर की है, जहां इन दिनों बर्फबारी हो रही है। ऐसे में वहां तैनात भारतीय सेना के जवान सिर्फ बॉर्डर की सुरक्षा नहीं कर रहे, सिर्फ आतंकवाद से मुकाबला नहीं कर रहे, बल्कि मुसीबत में घिरे लोगों को देखकर उनकी मदद भी कर रहे हैं। बता दें कि पश्चिम विक्षोभ(western disturbance) के चलते घाटी में बर्फबारी जारी है। स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है। यह गहरे निम्न दबाव में परिवर्तित हो सकता है और पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में श्रीलंका और दक्षिण तमिलनाडु तट की ओर बढ़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर है, यह कल 2 मार्च से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू कर देगा। आगे देखें कुछ तस्वीरें और जानें मौसम का हाल...