एक इमेज में दावा किया जा रहा है कि यह दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के मोरियुपोल शहर का है, जिस अकाउंट से क्लिप साझा किया गया है उसे अमरीका में यूक्रेन के पूर्व राजदूत व्लोडिमिर येलचेंकों के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है। हालांकि, जांच में सामने आया कि यह वीडियो 29 जनवरी को टिकटॉक पर ऐसे अकाउंट से अपलोड किया गया था, जो नियमित तौर पर विस्फोटों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करता था। इसे रूस का बताया गया, लेकिन कुछ यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं कि बैकग्राउंड में काफी हरियाली दिख रही है और मोरियुपोल में फरवरी में यह संभव नहीं है।