एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने 25 जून को अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने इसदिन एक एक भव्य पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें फिल्म मेकर एकता कपूर, अभिनेता अरबाज खान, रवीना टंडन, करिश्मा तन्ना ( Ekta Kapoor, actor Arbaz Khan, Raveena Tandon, ), राकेश बापट, आरती सिंह, सुयश राय, किश्वर मर्चेंट, ( Rakesh Bapat, Arti Singh ) रिद्धि डोगरा, क्रिस्टल डिसूजा ऋत्विक धनजानी, और बरखा सेनगुप्ता, Ridhi Dogra, Krystle Dsouza, Rithvik Dhanjani, Barkha Sengupta) सहित कई हस्तियां शामिल हुईं।