वॉशरूम से निकलते ही फटी आंखों से देख रहे थे लोग
उर्फी ने बताया कि एक बार तो ऐसा हुआ था कि वो किसी जगह सलवार कमीज पहनकर ऑडिशन देने गईं थी, वहीं दूसरा ऑडिशन में शॉर्ट ड्रेस पहनकर देना था, इस दौरान जब वो वॉशरूम सूट पहनकर गई और बाहर शॉर्ट ड्रेस में निकली, तो वहां के लोग हक्का-बक्का रह गए थे। उस दिन उन्हें अपने इस ड्रेस चेंज करने को लेकर सोचना पड़ा था।