फैक्ट चेक
फैक्ट चेकिंग में हमने पाया कि, वायरल तस्वीरों में से कोई भी तस्वीर स्पेनिश फ्लू महामारी से संबंधित नहीं है, जिससे दुनिया भर में लगभग 50 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे। रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमने तस्वीरों के मूल स्रोत का पता लगाया। गैस मास्क में बच्चे की गाड़ी (pram) धकेलते हुए दो महिलाओं की यह तस्वीर 1941 में ली गई थी। यह समय स्पेनिश फ्लू के 23 साल बाद का है।
हमें यह तस्वीर “Getty Images ” फोटो स्टॉक में मिली। यहां इस तस्वीर के साथ हेडर में लिखा है, “गैस टेस्ट” और कैप्शन में लिखा गया है, “9 जून, 1941: किंग्स्टन में एक सरप्राइज गैस टेस्ट के दौरान अपने बच्चे के प्रैम के साथ, गैस मास्क लगाए हुए एक मां। ”