नई दिल्ली. क्या कोरोना जैसी महामारी पहले कभी दुनिया में फैली है? ऐसे कई दावे सोशल मीडिया पर हो रहे हैं कि कोरोना जैसी महामारी स्पेन में फैली थी तब मास्क भी बनाए गए थे। चेहरे पर मास्क लगाए हुए कुछ महिलाओं की चार तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें कुछ गैस मास्क हैं और कुछ देखने में अजीब हैं। इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें 1918-20 के स्पेनिश फ्लू महामारी के दौरान खींची गई थीं। कोविड-19 प्रकोप के मद्देनजर दावा किया जा रहा है कि हम उसी जगह आ गए हैं जहां पर सौ साल पहले थे। तस्वीरें देख लोग हैरान हैं और इन फोटोज को जमकर शेयर कर रहे हैं। फेसबुक ट्विटर, व्हाट्सएप सभी जगह फोटो तैर रही हैं।
फैक्ट चेकिंग में हमने इन फोटोज की जांच प़़ड़ताल की तो सच सामने आया-