अब सवाल वायरल वीडियो को लेकर था। अगर बैंक फ्रॉड वाली बात झूठ है तो फिर पुलिसकर्मी क्यों कह रहे हैं कि 140 से शुरू होने वाले नंबर का फोन न उठाएं।
वायरल वीडियो को लेकर खुद मुंबई की साइबर पुलिस ने एक स्पष्टीकरण दिया है। जिससे स्पष्ट होता है कि वीडियो में दी जा रही चेतावनी में सच्चाई नहीं है। मुंबई साइबर पुलिस ने 10 जुलाई को वायरल वीडियो को लेकर एक ट्वीट किया है।
मुंबई साइबर पुलिस के इस ट्वीट का हिंदी अनुवाद है : सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें एक कॉन्सटेबल कहता दिख रहा है कि 140 से शुरू होने वाले नंबर का फोन न उठाएं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि 140 से शुरू होने वाले नंबर टेलिमार्केटिंग के कॉल होते हैं। यानी मुंबई पुलिस ने खुद स्पष्ट कर दिया कि 140 से शुरू होने वाले नंबर का फोन उठाने से बैंक अकाउंट खाली होने वाली बात झूठ है।