नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में अब तक 26 हजार 283 केस सामने आए हैं। लॉकडाउन के दूसरे फेज के पहले 10 दिन में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई। 15 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 12 हजार 370 थी, जो 25 अप्रैल यानी शनिवार देर रात बढ़कर 26 हजार 283 हो गई। इस बीच सोशल मीडिया पर लॉकडाउन बढ़ाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। फेसबुक, ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लॉकडाउन को 2 मई को न खोलकर 2 जून तक बढ़ाने की बात कही जा रही है।
क्या सरकार लॉकडाउन को 2 जून तक बढ़ाने जा रही है? फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है?