नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के कारण पूरा देश बंद कर दिया गया है। लॉकडाउन के बीच शहरों में प्रदूषण काफी कम हो गया है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर साफ हो चुके नदी, तालाब, झील और जंगलों की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हालांकि इसमें फेक दावों की भी भरमार है। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मोर-मोरनी के जोड़ों की तस्वीर वायरल हो रही है। लोगों का दावा है कि लॉकडाउन के बीच बंद पड़े बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में सैकड़ों मोर खुलेआम दाने चुगते नजर आए।
ये तस्वीर देख लोग प्रकृति का नजारा देख खुशी से झूम उठे। पर लोग तस्वीर से जुड़ा सच नहीं जानते थे। यानडेक्स (Yandex) पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें फोटो से जुड़ी असली जानकारी मिली। फैक्ट चेकिंग में आइए हम आपको बताते हैं कि ये फोटो कहां कि और कब की है?