क्या दावा किया जा रहा है?
वहीं फ़ेसबुक यूज़र जीवन अमृत ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ऊटी-कोयम्बटूर रोड, उनके असली मालिकों से भर गया है। ये दृश्य काफ़ी प्यारा है। अब हमें समझ में आएगा कि हमने कुदरत को अब तक कितना नुकसान पहुंचाया है।” अमृत की इस पोस्ट को आर्टिकल लिखे जाने तक 4,200 बार शेयर किया जा चुका है।