फैक्ट चेक डेस्क. Aamir khan with lashkar e taiba terrorists: कुछ दिनों पहले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान की पत्नी अमीन अर्दोआन से मिले थे। 15 अगस्त को अमीन अर्दोआन ने इस मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट की थी। इसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने आमिर खान को ट्रोल (Aamir Khan Troll) करना शुरू कर दिया था। कुछ यूज़र्स ने आमिर खान की आनेवाली फ़िल्मों का बहिष्कार करने की भी मांग की। इसी बीच, 2 लोगों के साथ खड़े आमिर खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया में काफ़ी शेयर होने लगी। तस्वीर में लिखे टेक्स्ट में दावा किया गया है कि आमिर खान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी जुनैद समशेद और मौलाना तारिक से मिले थे। लोग आमिर खान के खिलाफ़ जमकर जहर उगल रहे हैं। पर सवाल ये उठता है कि क्या वाकई आमिर खान के साथ तस्वीर में मौजूद लोग किसी आतंकी संगठन के हैं?
फैक्ट चेक (Fact Check) में आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?