समुद्र के बीच बने कोणेश्वरम मंदिर की भव्यता देख दंग रह गए लोग, वायरल हुई ये तस्वीरें पर सच निकला कुछ और

फैक्ट चेक डेस्क. Sri koneshwaram temple in sri lanka fact check: सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें समुद्र के बीच एक संकरी चट्टान के ऊपर एक मंदिर देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह तिरीकोनामलाई, (श्रीलंका) मे स्थित कोणेश्वरम मंदिर है। लोग इस तस्वीर को जमकर शेयर कर रहे हैं।

 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इस तस्वीर का सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2020 1:08 PM IST
16
समुद्र के बीच बने कोणेश्वरम मंदिर की भव्यता देख दंग रह गए लोग, वायरल हुई ये तस्वीरें पर सच निकला कुछ और

शिव मंदिर के नाम इस तस्वीर को शेयर कर लोग भ्रम फैला रहे हैं। 

26

क्या हो रहा है वायरल?

 

वायरल पोस्ट में समुद्र के बीच एक संकरी चट्टान के ऊपर एक मंदिर देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है, “तिरीकोनामलाई, (श्रीलंका) मे स्थित कोणेश्वरम मंदिर, यह मंदिर रावण द्वारा बनवाया गया था| It’s amazing….आश्चर्य है कि यह मंदिर का निर्माण कैसै किया होगा।

36

फैक्ट चेक

 

पोस्ट में कोणेश्वरम मंदिर मंदिर का ज़िक्र है इसलिए हमने इस मंदिर की असली तस्वीरें निकालीं। Kps Movie नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 15 Aug 2016 को अपलोडेड एक वीडियो में हमें इस मंदिर का एक वीडियो मिला। वीडियो में इस मंदिर का एरियल व्यू भी दिखाया गया था। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि मंदिर जिस द्वीप पर बना है वो वायरल तस्वीर से बिलकुल अलग है। जहां वायरल तस्वीर में दिख रहा द्वीप छोटा और ऊंचा है, वहीं असली जगह काफी बड़ी है।

 

46

इसके बाद हमने कोणेश्वरम मंदिर के लोकेशन को GOOGLE MAPS पर खोला और पाया कि यह मंदिर त्रिंकोमाली में स्थित है। यह मंदिर किसी द्वीप पर नहीं बना है। हालांकि, यह इलाका 3 तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है।
 

56

कोणेश्वरम मंदिर मैनेजमेंट कमिटी के प्रमुख अजीथ राजश्रेष्ठा ने मीडिया को बताया, “वायरल तस्वीर फर्जी है। कोणेश्वरम मंदिर की लोकेशन बहुत खूबसूरत है। वो तीन तरफ से पानी से घिरा है। उसको लेकर झूठ नहीं फैलाना चाहिए।”

 

हमने वीडियो में दिख रही चट्टान की भी जांच करने का फैसला किया। हमने चट्टान वाले हिस्से को स्निप्पिंग टूल की मदद से काटा और इसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। फोट एजेंसी alamy.com के अनुसार यह द्वीपीय चट्टान थाईलैंड में Ao Phang-nga National Park में स्थित है। इस चट्टान के ऊपर कोई मंदिर नहीं है।

66

ये निकला नतीजा 

 

हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह दावा गलत है। असल में यह एक एडिटेड फोटो है। थाईलैंड में स्थित एक द्वीप चट्टान के ऊपर एडिट करके मंदिर को चिपकाया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos