इस दावे की सच्चाई का पता लगाने के लिए हमने कीवर्ड सर्च किया। हमें एक ट्रैवेल वेबसाइट में पंगत में बैठकर खाना खाते लोगों की एक फोटो मिली। इस फोटो में फ्लोर का डिजाइन, पीले खंबे, खिड़कियां, छत- ये सभी चीजें वायरल फोटो से काफी मिलती हैं। इस लेख में त्रिवेंद्रम, केरल के ‘सिवानंद योग वेदांत धनवंतरि आश्रम’ का नाम लिखा है। हमने इस आश्रम की वेबसाइट में दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो आश्रम के अधिकारियों ने बताया कि यह तस्वीर उनके केरल स्थित आश्रम की है।