हमने पाया कि @trainersingh नाम के ट्विटर हैंडल ने 18 अगस्त, 2020 को कई पोस्ट पर कमेंट करके कहा है कि ये वायरल पोस्ट फर्जी है। रसेला राजेंद्र ने मीडिया को बताया कि, उनकी तस्वीरें एक फर्जी कहानी के साथ वायरल हुई हैं तो उन्हें बहुत दुख पहुंचा। उनके अनुसार, उनकी पत्नी का फेसबुक अकाउंट पब्लिक था और ये वायरल तस्वीरें वहीं से उठाई गई थीं।
राजेंद्र ने कहा, “हम नहीं जानते कि ये किसने किया, लेकिन ये पुख्ता तौर पर कह सकता हूं कि मेरा कोई दुश्मन नहीं है। हम यहां स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।”