रूस ने पाकिस्तान को गिफ्ट किए कोरोना के 10 लाख टीके? जानिए आखिर क्या है सच

Published : Aug 21, 2020, 07:42 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क. Russia gifted 1 million covid doses to pakistan:  व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि रूस ने पाकिस्तान को दस लाख कोरोना टीके गिफ्ट में दिए हैं। ये भी कहा जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे गिफ्ट नहीं, बल्कि रूसी वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल करार दिया है।  फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि क्या वाकई ऐसी कोई खबर सामने आई है? 

PREV
15
रूस ने पाकिस्तान को गिफ्ट किए कोरोना के 10 लाख टीके? जानिए आखिर क्या है सच

कई फेसबुक यूजर्स ने इस मैसेज को पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि “चीन के बाद, रूस ने पाकिस्तान को 10 लाख कोरोना वैक्सीन दी; डब्ल्यूएचओ इसे ह्युमन ट्रायल का तीसरा चरण माना”

25

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

कई यूजर्स ने इसी मैसेज का एक लंबा वर्जन फेसबुक पर शेयर किया है, जिसमें ​कहा गया है, “खबरों के अनुसार, रूस ने पाकिस्तान को एक मिलियन टीके गिफ्ट में दिए हैं।

35

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इसे पाकिस्तान की राजनयिक जीत और भारत के करीबी देशों के साथ अपने मजबूत संबंधों का संकेत बता रहे हैं। हालांकि, डब्ल्यूएचओ का मानना है कि ये कोई उपहार नहीं है, बल्कि रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक का तीसरे चरण का ह्युमन ट्रायल है।”

45

फैक्ट चेकिंग

 

ये दावा भ्रामक है। ये मैसेज एक व्यंग्य पोर्टल से उठाया गया है। रूस ने ​अब तक अपनी वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू नहीं किया है। रूसी वैक्सीन के बारे में डब्ल्यूएचओ का जो हवाला दिया गया है, वह भी सच नहीं है। पाकिस्तान ने हाल ही में चीन द्वारा बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दी है। 

55

ये निकला नतीजा 

 

पाकिस्तान को रूस से कोरोना वैक्सीन गिफ्ट मिलने की खबर फर्जी है। दरअसल एक फनी वेबसाइट ने ये मजाकिया पोस्ट शेयर की है जिसे सच मानकर लोग साझा कर रहे थे। किसी भी मीडिया चैनल ऐसी कोई खबर नहीं दिखाई गई है।  

Recommended Stories