लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के साथ आमिर खान की बरसों पुरानी तस्वीर? मचा बवाल लेकिन ये है सच्चाई

फैक्ट चेक डेस्क. Aamir khan with lashkar e taiba terrorists: कुछ दिनों पहले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान की पत्नी अमीन अर्दोआन से मिले थे। 15 अगस्त को अमीन अर्दोआन ने इस मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट की थी। इसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने आमिर खान को ट्रोल (Aamir Khan Troll) करना शुरू कर दिया था। कुछ यूज़र्स ने आमिर खान की आनेवाली फ़िल्मों का बहिष्कार करने की भी मांग की। इसी बीच, 2 लोगों के साथ खड़े आमिर खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया में काफ़ी शेयर होने लगी। तस्वीर में लिखे टेक्स्ट में दावा किया गया है कि आमिर खान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी जुनैद समशेद और मौलाना तारिक से मिले थे। लोग आमिर खान के खिलाफ़ जमकर जहर उगल रहे हैं। पर सवाल ये उठता है कि क्या वाकई आमिर खान के साथ तस्वीर में मौजूद लोग किसी आतंकी संगठन के हैं?

 

फैक्ट चेक (Fact Check) में आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Aug 23, 2020 7:24 AM IST / Updated: Aug 23 2020, 01:40 PM IST
17
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के साथ आमिर खान की बरसों पुरानी तस्वीर? मचा बवाल लेकिन ये है सच्चाई

दरअसल, आमिर खान (Aamir Khan) साल 2012 के समय देश में असहिष्णुता की बात कह चुके हैं, उन्होंने मीडिया के सामने कहा था कि "मेरी पत्नी को भारत में सुरक्षित महसूस नहीं होता ये मेरे किसी खास धर्म से होने के कारण उपजी असुरक्षा की भावना से है। पिछले कुछ सालों में देश में इस्लाम धर्म को लेकर काफी ज़हर उगला जा रहा है।" उनकी इसी बात को लेकर आज भी उनपर जमकर निशाना साधा जाता रहा है। देश छोड़ने तक की बातें कही गईं। बहरहाल अब उनकी एक तस्वीर के आतंकी बताए जा रहे हैं। 

27

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

टेक्स्ट के मुताबिक, इन दोनों से आमिर खान मक्का यात्रा के दौरान मिले थे। इसके अलावा, आमिर खान की पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी के साथ की एक तस्वीर शेयर की गई। एक ट्विटर यूज़र ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए आमिर खान को भारत विरोधी कहा।

37

इसी दावे से ये तस्वीरें ट्विटर पर काफ़ी शेयर हुई।

47

फ़ैक्ट-चेक

 

जांच में हमने पाया कि, आमिर खान के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादीयों से मिलने का दावा पूरी तरह से ग़लत है। रिवर्स इमेज सर्च से जुनैद जमशेद के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर वायरल तस्वीरें 14 मार्च 2013 को शेयर की हुई मिली। जुनैद जमशेद पाकिस्तानी गायक थे। उनकी मौत 2016 में एक विमान हादसे में हुई थी। वायरल हो रही तस्वीर पर लिखे टेक्स्ट में ग़लत तरीके से जुनैद ‘समशेद’ लिखा हुआ है।

57

ट्वीट में जुनैद ने बताया था कि वो इसमें से एक तस्वीर में आमिर खान और मौलाना तारिक जमील के साथ हैं और एक में आमिर खान शाहिद अफ़रीदी के साथ दिख रहे हैं। इसकी मदद से हम ये जान पाए कि तस्वीर में आमिर खान की दायीं ओर खड़े व्यक्ति मौलाना तारिक जमील है। वो पाकिस्तान के धर्म उपदेशक, इस्लामिक स्कॉलर और तब्लीगी जमात से जुड़े हुए है।

 

इस बात पर ध्यान दिया जा सकता है कि मौलाना तारिक के धार्मिक प्रवचन पाकिस्तान समेत कई देशों में सुने जाते हैं। इसके अलावा, उनके लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए होने की बात का कोई ज़िक्र हमें मीडिया रिपोर्ट्स में नहीं मिली। 23 नवंबर 2013 के एक वीडियो में मौलाना तारिक आमिर खान के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताते हैं।

67

शाहिद अफ़रीदी के साथ आमिर खान की तस्वीर उनकी मक्का यात्रा के दौरान की है। 23 अक्टूबर 2012 की NDTV स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि आमिर खान अपनी हज यात्रा के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी से मिली थे। इस रिपोर्ट में आमिर खान की मौलाना तारिक जमील के साथ हुई मुलाकात का भी ज़िक्र किया गया है। आउटलुक इंडिया की 23 अक्टूबर 2012 की फोटोस्टोरी में भी आमिर खान और शहीद अफ़रीदी की तस्वीर शेयर की गई है।

77

ये निकला नतीजा 

 

इस तरह, आमिर खान की अक्टूबर 2012 की हज यात्रा की तस्वीरें हाल में सोशल मीडिया में शेयर कर आमिर खान के आतंकवादियों से मिलने का झूठा दावा किया जा रहा है। पहली तस्वीर में आमिर खान के साथ खड़े 2 शख्स में से एक पाकिस्तानी गायक थे जिनकी अब मौत हो चुकी है और दूसरे व्यक्ति मौलाना तारिक जमील है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos