फैक्ट चेक
वायरल पोस्ट की जांच करने हमने इसकी फैक्ट चेकिंग की। युआरएल देखने से ही पता चलता है कि यह वेबसाइट आधिकारिक एडिडास वेबसाइट नहीं है। इस लिंक पर क्लिक करने पर एक लकी ड्रॉ का पेज खुलता है, जहां यूजर को 9 बॉक्सों में से एक बॉक्स पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। बॉक्स पर क्लिक करने पर, एक पॉप अप आता है और बधाई मैसेज आता है।
मैसेज में कहा जाता है कि यूजर को 5-7 दिनों के भीतर यह जूते भेजे जाएंगे। यहाँ आगे इस मैसेज को 5 ग्रुप्स या 20 दोस्तों के साथ शेयर करने को कहा जाता है। जाहिर सी बात है कि ये लिंक फर्जी है और फर्जी वेबसाइट्स महिला दिवस ऑफर के बहाने भ्रम फैला रही हैं। साथ ही लोगों की ईमेल आईडी व पासवर्ड का डेटा भी चुरा रही है।