क्या दावा किया जा रहा है?
तस्वीर शेयर करके दावा किया गया कि, चीनी सैनिकों ने हमारे सिपाहियों को छलनी कर दिया था। तस्वीर काफी वीभत्स है और मौजूद शख्स की पीठ जख्मों से भरी है। ये तस्वीर उस वक़्त के बाद शेयर होने लगी जब चीनी सिपाहियों द्वारा भारतीय जवानों को नाख़ून मारने का दावा किया जाने लगा।