नई दिल्ली. चीन और भारत के बीच हुए सीमा विवाद में भारत ने 20 सैनिक खो दिए। 13 जून को भारतीय आर्मी ने कन्फ़र्म किया कि कर्नल संतोष बाबू की शहादत की ख़बर कन्फ़र्म की। कर्नल संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे जो गलवान वैली में पैट्रोलिंग पॉइंट 14 के पास चीनी सैनिकों से हुई झड़प में शहीद हुए। 16 जून के आस-पास एक तस्वीर वायरल होने लगी जिसमें एक बच्ची को संतोष बाबू की तस्वीर के सामने खड़े होकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया का दावा है कि ये बच्ची संतोष बाबू की है, लोग भावुक होकर बच्ची की तस्वीर शेयर कर रहे हैं। हम शहीद कर्नल को श्रद्धांजलि देती उनकी बेटी होने का दावे का फैक्ट चेक
(Martyred Col Santosh Babus Girl Daughter tribute Fact Check) कर रहे हैं।
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?