नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच बॉर्डर विवाद के बाद से पूरे देश में गुस्सा है। राजनीतिक गहमागहमी के बीच सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। बायकाट चाइनीज के हैशटैग ट्रेंड में हैं। 15 जून की रात लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। बॉर्डर पर मई से ही तनाव बढ़ रहा था। इस संकट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए। इस आलोचना के बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी की चीनी नेताओं के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है। बीजेपी आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने चीन और कांग्रेस की मिलीभगत बताते हुए गांधी परिवार की चाइनीज़ नेताओं के साथ 2008 की तस्वीर शेयर की।
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि इसमें सच क्या है?