फैक्ट चेक
वायरल पोस्ट में अखिलेश यादव के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से किए गए कथित ट्वीट की तस्वीर लगी है, जिसमें 3 नवंबर 2019 की तारीख का जिक्र है।
ट्वीट की वास्तविकता और इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने ट्विटर एडवांस सर्च का सहारा लिया। InVID टूल की मदद से जब हमने ट्वीट सर्च किया तो हमें पता चला कि अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल से 3 नवंबर 2019 को कोई ट्वीट ही नहीं किया गया। 2 नवंबर को उनके वेरिफाइड हैंडल से दो ट्वीट किए गए और इसके बाद उन्होंने 4 नवंबर 2019 को अगला ट्वीट किया।