फ़ैक्ट-चेक
रिवर्स इमेज सर्च करने पर 16 अगस्त 2020 का संगीता बहादुर का एक पोस्ट मिला। आपको बता दें कि संगीता बहादुर मिन्स्क, बेलारूस स्थित भारतीय राजदूत हैं। संगीता बहादुर ने पोस्ट करते हुए बताया, “बेलारूस के हालिया हालत के बीच हमने भारत का 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।
कार्यक्रम में ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन हमने भारतीय समुदाय के कई सारे लोगों को उपस्थित पाया। इसके अलावा, बेलारूस के भी कुछ नागरिक कार्यक्रम में पहुंचे थे।” इस पोस्ट में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के फ़ोटोज़ और वीडियोज़ शेयर किये गए हैं। इनमें हाल में शेयर हो रही दोनों तस्वीरें भी मौजूद है।