नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना की टेस्टिंग और इलाज को लेकर चौंकाने वाली दावे किए हैं। ये सभी दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पहला तो यह की 30 सेकंड तक सांस रोकना कोविड-19 के लिए एक स्व - परीक्षण का तरीक़ा हो सकता है और दूसरा यह की सरसों का तेल नाक पर लगाने से वह वायरस को पेट में ले जाता है जहां एसिड वायरस को ख़त्म कर देता है। कुछ लोग बाबा रामदेव के इन दावों को सही मान रहे हैं तो वहीं इन दावों पर सवाल भी उठे हैं। क्या वाकई सांस रोकने से कोविड-19 की जांच की जा सकती है? और क्या नथुनों में सरसों का तेल डालना वायरस मारने में सक्षम है?
फैक्ट चेकिंग में आइए हम आपको बताते हैं कि रामदेव बाबा के कोरोना इलाज को लेकर (Baba Ramdev Coronavirus Cure Fact Check) ये नुस्खे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कितने फिट बैठते हैं?