क्या बहरीन के राजा अपना खतरनाक रोबोट बॉडीगार्ड लेकर पहुंचे दुबई ? वायरल हुआ वीडियो, जानें सच

फैक्ट चेक डेस्क.  Bahrain King's Robot Bodyguard: सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से रोबोट बॉडीगार्ड के दावे से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सैकड़ों लोग इसे शेयर कर रहे हैं। वीडियो को देख किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाए। वीडियो में एक बड़ा सा रोबोट नजर आ रहा है जो लोगों से बाते भी करता है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे बहरीन के राजा का बॉडीगार्ड बता रहे हैं। IAS अफसर सोनमोनी बोरा ने भी इसे शेयर किया है। बोरा ने 13 अगस्त को 30 सेकंड का ये वीडियो ट्वीट किया. वीडियो में भीड़-भाड़ वाली जगह से एक शख्स गुजरता है जिसके पीछे एक रोबोट को चलते हुए देखा जा सकता है। वहां मौजूद लोग रोबोट की तस्वीरें ले रहे हैं। 

 

फैक्ट चेक (Fact Check) में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2020 11:42 AM IST / Updated: Aug 15 2020, 05:15 PM IST

16
क्या बहरीन के राजा अपना खतरनाक रोबोट बॉडीगार्ड लेकर पहुंचे दुबई ? वायरल हुआ वीडियो, जानें सच

सोशल मीडिया पर अजीब-गरीब वीडियो लोगों का ध्या4न आकर्षित करते हैं। लोग इन्हें बड़े चाव से देखते हैं लेकिन इन तस्वीरों और वीडियो के साथ अधिरकतर दावे गलत होते हैं। अब इस रोबोट वीडियो को बहरीन देश के राजा के बॉडीगार्ड का बताया जा रहा है जबकि गूगल और यूट्यूब पर इस वीडियो को लेकर कुछ और सच्चाई ही सामने आई है। 

26

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

सोनमोनी बोरा ने लिखा, “बहरीन के किंग के बॉडीगार्ड रोबोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टेक्नोलॉजी बहुत तेजी के इंसान को रिप्लेस करती जा रही है।” 


फ़ेसबुक पर असम के रीजनल न्यूज़ चैनल DY365 ने भी ये वीडियो बहरीन के किंग का बॉडीगार्ड रोबोट बताकर शेयर किया है।

36

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

एक और यूज़र संजय भूटियानी ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि बहरीन के राजा दुबई एयरपोर्ट पर अपने बॉडीगार्ड रोबोट से साथ पहुंचे। इस आर्टिकल के लिखे जाने तक वीडियो को 45 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है। 

46

फैक्ट चेक

 

दरअसल संजय भूटियानी के ट्वीट के नीचे एक यूज़र ने रिप्लाइ करते हुए लिखा कि इस वीडियो में बहरीन के किंग नहीं हैं। इसे पिछले साल एक सुरक्षा प्रदर्शनी के दौरान दिखाया गया था। इसके कंधे पर यूएई का झंडा भी देखा जा सकता है। वीडियो में गौर करने पर रोबोट के कंधे और हाथ पर यूएई के राष्ट्रीय ध्वज का निशान दिख रहा है।

56

हमने पाया कि ख़लीज टाइम्स में 19 फ़रवरी, 2019 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 8 फ़ीट के टाइटन नाम के रोबोट ने यूएई की सुरक्षा प्रदर्शनी में लोगों का अभिवादन किया।  रिपोर्ट के अनुसार, “UAE की राजधानी आबु धाबी में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा प्रदर्शनी में विज़िटर्स टाइटन का अभिवादन देख चकित थे।

 


मिलिट्री का बनियान पहने टाइटन लोगों के बीच से चलता है और अंग्रेजी और अरबी में खुद का परिचय देता है। टाइटन एक प्रसिद्ध चलता फिरता रोबोट है, जिसका वजन 60 किलोग्राम है। यह दुनिया का पहला कमर्शियल एंटरटेनमेन्ट रोबोट कलाकार है जिसे ब्रिटिश कंपनी साइबरस्टीन ने बनाया है।”

66

यूट्यूब पर दुबई7 नाम के एक चैनल ने 24 फ़रवरी, 2019 को 3 मिनट 28 सेकंड लम्बा एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो की शुरुआत अभी वायरल हो रहे वीडियो के हिस्से से होती है। वीडियो में रोबोट के कंधे और हाथ पर यूएई के राष्ट्रीय झंडे के निशान देखे जा सकते हैं। 

 

ये निकला नतीजा 

 

इस तरह 2019 की फ़रवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुए अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा प्रदर्शनी का वीडियो शेयर करते हुए इसे बहरीन के किंग का बॉडीगार्ड रोबोट बताया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के साथ फैलाई जा रही अफवाह पर भरोसा न करें।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos