फैक्ट चेक डेस्क. Bhagat singh fake photo: भारत अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। आज के दिन देश में लोग आजादी के लिए कुर्बानी देने देश के वीर जवानों और शहीदों को याद कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में दिख रहा है कि एक व्यक्ति के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए हैं और यूनिफॉर्म पहने एक व्यक्ति उसे कोड़े से मार रहा है। तस्वीर के साथ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि ये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह हैं जिन्हें कोड़े मारे जा रहे हैं। हालांकि इतिहास में कही भी भगत सिंह की गिरफ्तारी या पकड़े जाने का कहीं कोई जिक्र नहीं मिलता। ऐसे में वायरल तस्वीर कई सवाल उठाती है। ये घटना कब की है और कहां की है? ऐसी वीभत्स तस्वीर को एक फ्रीडम फाइटर के नाम क्यों वायरल किया जा रहा है?
तो फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि क्या वाकई कभी भगत सिंह अंग्रेजों के हत्थे चढ़े थे?