FACT CHECK: किसान आंदोलन के समर्थन में बंगाल में निकला हुजूम? जानें इस वायरल तस्वीर का सच

फैक्ट चेक डेस्क.  करीब एक महीने से चल रहे किसान आंदोलन की खबरें लगातार मीडिया में बनी हुई हैं। सरकार ने अभी तक किसानों की मांगों की कोई सुध नहीं ली है। केंद्र शाषित पार्टी भाजपा पश्चिम बंगाल चुनाव में बिजी है। इधर नए कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसान और सरकार के बीच चल रही इस तनातनी का अभी तक कुछ हल नहीं निकल सका है। इसी को देखते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक सड़क पर सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। देखने में ऐसा लग रहा है कि ये तस्वीर किसी विरोध प्रदर्शन की है। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर पश्चिम बंगाल में किसान आंदोलन के समर्थन के हुई एक रैली की है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इस तस्वीर की सच्चाई क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 9:57 AM IST

17
FACT CHECK: किसान आंदोलन के समर्थन में बंगाल में निकला हुजूम? जानें इस वायरल तस्वीर का सच

ये बात सच है कि कोलकाता में हाल ही में किसान आंदोलन के समर्थन में भी एक रैली निकाली गई है। पर क्या ये तस्वीर उसी रैली की है? 

27

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

तस्वीर शेयर करते हुए एक फेसबुक यूज़र ने कैप्शन में लिखा है, #किसान #आंदोलन के #समर्थन में #बंगाल...!!."

37

फोटो को अभी का बताकर ट्विटर पर भी शेयर किया जा चुका है।

47

फैक्ट चेक 

 

जांच-पड़ताल करने हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो CPI(M) पश्चिम बंगाल का एक ट्वीट मिला जिसमें ये तस्वीर मौजूद थी। CPI(M) पश्चिम बंगाल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट 11 दिसंबर 2019 को किया गया था। यहां दी गई जानकरी के मुताबिक, ये जनसभा कोलकाता की रानी रश्मोनी रोड पर आयोजित हुई थी। इस दौरान लोगों ने निजीकरण, श्रमिक विरोधी नीतियां, नागरिकता कानून के विभाजनकारी एजेंडे और बड़े पैमाने पर मजदूरों की छंटनी के खिलाफ रैली निकली थी।

57

वामपंथी पार्टियों से जुड़े और भी कई फेसबुक पेज पर इस तस्वीर को दिसंबर 2019 में शेयर किया गया था। उस समय एक बांग्ला न्यूज़ वेबसाइट ने भी इस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए लेख प्रकाशित किया था। 

67

यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि ये तस्वीर एक साल से ज्यादा पुरानी है और इसका अभी चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं। वायरल तस्वीर दिसंबर 2019 में खींची गई थी जब कोलकाता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी CPI(M) ने नागरिकता कानून सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर एक रैली निकाली थी। 

77

ये निकला नतीजा 

 

ये बात सही है कि किसान आंदोलन के समर्थन में पश्चिम बंगाल में रैली निकाली गई। खबरों के मुताबिक, 16 दिसंबर को कोलकाता में किसान आंदोलन के समर्थन में हजारों किसान इकठ्ठा हुए थे। इस रैली की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। लेकिन रैली के नाम वायरल हुई तस्वीर पिछले साल की है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos