फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर रोजाना सैकड़ों तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं। कई बार हैरान कर देने वाले दावे किए जाते हैं। ऐसे ही आज कल एक बड़े-से फूल जैसे दिखने वाली चीज़ की तस्वीर को काफी लोग शेयर कर रहे हैं। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इस फूल का नाम नागपुष्प है और यह फूल हिमालय में 36 साल में एक बार दिखाई देता है। लोग तस्वीर को देख हैरान हैं और सच मानकर इसे फेसबुक, वॉट्सऐप और ट्विटर पर साझा कर रहे हैं। पर क्या वाकई ये कोई नागपुष्प है?