फैक्ट चेक डेस्क. किसान आंदोलन के चलते अभी भी देश में गर्मागर्मी का माहौल है। इस आंदोलन में खासतौर पर पंजाब के किसान नए किसान बिल का विरोध कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर किसानों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर आंदोलन से जोड़कर फेक दावों और तस्वीरों भी साझा की जा रही हैं। अब पंगत में बैठकर खाना खाते लोगों के पास रोटियों की टोकरी पकड़े खड़ी मुस्कुराती हुई एक बच्ची की फोटो को खूब शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये फोटो मौजूदा किसान आंदोलन की है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इस बच्ची की तस्वीर का सच क्या है?