किसान आंदोलन में रोटी बांट रही है ये प्यारी बच्ची? FACT CHECK में जानें इस भयंकर वायरल फोटो का सच

फैक्ट चेक डेस्क. किसान आंदोलन के चलते अभी भी देश में गर्मागर्मी का माहौल है। इस आंदोलन में खासतौर पर पंजाब के किसान नए किसान बिल का विरोध कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर किसानों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर आंदोलन से जोड़कर फेक दावों और तस्वीरों भी साझा की जा रही हैं। अब पंगत में बैठकर खाना खाते लोगों के पास रोटियों की टोकरी पकड़े खड़ी मुस्कुराती हुई एक बच्ची की फोटो को खूब शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये फोटो मौजूदा किसान आंदोलन की है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इस बच्ची की तस्वीर का सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2020 10:37 AM IST / Updated: Dec 19 2020, 04:10 PM IST
15
किसान आंदोलन में रोटी बांट रही है ये प्यारी बच्ची? FACT CHECK में जानें इस भयंकर वायरल फोटो का सच

फोटो को किसान, उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष मानुष ने अपने वेरिफाइड फेसबुक पेज पर शेयर किया है। 

25

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

वायरल फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, “इनका भविष्य दांव पर है, देश की अब तक की सबसे बुरी सल्तनत से इनकी मुस्कान को महफूज रखने की जिम्मेदारी क्या हमारी नहीं है? दिल्ली के बाहरी इलाके में चल रहे किसान आंदोलन की एक तस्वीर।”

35

एक अन्य यूजर ने वायरल फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “आंदोलन कर रहे किसानों को खाना खिलाने के लिए ईश्वर ने इस मोहक मुस्कान वाले सुंदर फरिश्ते को भेजा है। #FarmersProtest #FarmBills”

45

फैक्ट चेक

 

गूगल रिवर्स सर्च इमेज से हमने पाया कि, ये फोटो कम से कम तीन साल पुरानी है और इसका मौजूदा किसान आंदोलन से कुछ लेना-देना नहीं है। 

 

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें ‘गुरु का लंगर’ नाम के फेसबुक पेज पर मिली। यहां इसे 14 जुलाई 2017 को शेयर किया गया था और इसमें बतौर लोकेशन हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब गुरुद्वारा को टैग किया गया था। पांवटा साहिब गुरुद्वारा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में है।

55

ये निकला नतीजा 

 

फोटो में नजर आ रही बच्ची का नाम पहचान भले ज्ञात न हो पाई हो लेकिन इतना तय है कि ये किसी पुराने आयोजन की फोटो है। पड़ताल से साबित हो जाता है कि वायरल फोटो साल 2017 से ही इंटरनेट पर मौजूद है, लिहाजा, इसका मौजूदा किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos