फैक्ट चेक
फैक्ट चेकिंग जांच पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। भारत बायोटेक ने इस बात से इनकार किया है कि यह तस्वीर उनके कोविड-19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की है। कंपनी ने कहा कि यह वायरल तस्वीर 'सभी प्रोडक्शन स्टाफ की नियमित जांच के लिए ब्लड सैंपल लेने के दौरान की है।'
यह तस्वीर वायरल होने के कुछ ही देर बाद भारत बायोटेक ने ट्वीट करके इस दावे का खंडन किया। खंडन में कहा गया, 'व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ तस्वीरें और मैसेज प्रसारित हो रहे हैं, जिन्हें भारत बायोटेक की ओर से प्रसारित नहीं किया गया है। जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह सभी प्रोडक्शन कर्मचारियों की नियमित जांच के लिए ब्लड लेने की प्रक्रिया से संबंधित है।'