फैक्ट चेक: Bihar Flood Covid Hospital Fact Check: बिहार (Bihar) इस समय कोविड-19 (Covid 19) और बाढ़ (Bihar Flood) के दोहरे संकट से जूझ रहा है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते केस को रोकने के लिए 16 जुलाई से राज्य में 16 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया किया गया है। दूसरी ओर, राज्य में एक दर्जन से ज्यादा जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर अस्पताल के एक वार्ड की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि वार्ड में दो तरफ मरीजों के बिस्तर लगे हैं, जिनपर मरीज बैठे हुए हैं और पूरे वार्ड के फर्श पर पानी भरा हुआ है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि इस स्थिति में बिहार में कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
फैक्ट चेक (Fact Check News in Hindi) में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?