'कोरोना पीड़ित मासूम बच्ची की हालत देख रो पड़े लोग, मांगने लगे दुआएं', जानें पूरा मामला

नई दिल्ली. दुनियाभर में लाखों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में बच्ची की नाक में ऑक्सीजन पाइप लगा हुआ है और उसके सिर व भौंहों के बाल नहीं हैं. बच्ची ने हाथ में एक पोस्टर पकड़ा हुआ है, जिस पर उसके लिए दुआएं करने की गुहार की गई है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि बच्ची को कोरोना हुआ है। लोग बच्ची के लिए दुआएं मांगने की गुहार लगा रहे हैं। बच्ची की हालत देख हर कोई सन्न है और जान बचाने के लिए इमोशनल होकर लोग इस फोटो को शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक चेन के साथ फोटो शेयर करने की अपील की गई है। 

 

फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि क्या वाकई ये मासूम कोरोना के कहर से पीड़ित है?  

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2020 12:59 PM IST / Updated: May 15 2020, 06:38 PM IST
16
'कोरोना पीड़ित मासूम बच्ची की हालत देख रो पड़े लोग, मांगने लगे दुआएं', जानें पूरा मामला

बच्ची की तस्वीर फेसबुक पर लाखों की तादाद में शेयर हो चुकी है लोग बच्ची के लिए दुआएं मांगने की अपील कर रहे हैं। उसने हाथ में एक बोर्ड पकड़ा हुआ है जिस लिखा है कि, कोई मेरे लिए प्राथर्ना नहीं करना चाहता, आप फोटो लाइक कीजिए और प्रे कीजिए। हम आपको बच्ची की इस दर्दनाक तस्वीर की पूरी कहानी सुना रहे हैं।

26

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

पूनम सरकार नाम की फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, प्लीज एक मिनट निकालकर इस बच्ची के लिए प्राथर्ना कीजिए। 3 साल की इस मासूम को कोरोना वायरस है, उसे बचाने के लिए 4 ग्रुप में ये फोटो सेंड करे ताकि एक प्रेयर चेन से उसकी जान बचाई जा सके। 

36

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये बच्ची कोरोना संक्रमित है उसकी हालात काफी खराब है। जान बचाने के लिए उसे अब दुआओं की जरूरत है। खबर लिखे जाने तक यह पोस्ट 72000 से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी थी।

46

हमें यह तस्वीर रेडिट पर भी कुछ ऐसे ही दावों के साथ मिली, हालांकि, फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि बच्ची कौन है, कहां की है, लेकिन इतना साफ है कि इस बच्ची को कोरोना नहीं हुआ है। बच्ची के हाथ में पकड़े हुए पोस्टर को फोटोशॉप के जरिये बदला गया है।
 

56

सच क्या है? 

 

वायरल तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे का सच जानने के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च किया। हमें यह तस्वीर इंटरनेट पर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मिली। इंटरनेट पर यह तस्वीर सितंबर 2019 से ही वायरल है। इस बच्ची को कोरोना वायरस नहीं बल्कि कैंसर था। असली तस्वीर में बच्ची के हाथ में पकड़े हुए पोस्टर पर लिखा है "इट्स माई लास्ट डे ऑफ कीमो" यानी यह मेरे कीमो का आखिरी दिन है। इंटरनेट पर ट्रेंड करने वाली टॉप 100 तस्वीरों और वीडियो की सूची जारी करने वाली वेबसाइट trending.com ने इस तस्वीर को 1 सितंबर 2019 को अपनी ट्रेंडिंग टॉप 100 की सूची में 26वें नंबर पर जगह दी थी।

 

इसके साथ लिखे गए कैप्शन के अनुसार बच्ची को कैंसर था, जिसके चलते यह उसका आखिरी कीमो सेशन था जब यह तस्वीर ली गई थी, अब यह बच्ची पूरी तरह ठीक है।

66

ये निकला नतीजा 

 

वायरल तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे झूठे और वेबुनियाद हैं।  कैंसर पीड़ित बच्ची को कोरोना पीड़ित बताकर वायरल किया जा रहा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos