सच क्या है?
वायरल तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे का सच जानने के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च किया। हमें यह तस्वीर इंटरनेट पर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मिली। इंटरनेट पर यह तस्वीर सितंबर 2019 से ही वायरल है। इस बच्ची को कोरोना वायरस नहीं बल्कि कैंसर था। असली तस्वीर में बच्ची के हाथ में पकड़े हुए पोस्टर पर लिखा है "इट्स माई लास्ट डे ऑफ कीमो" यानी यह मेरे कीमो का आखिरी दिन है। इंटरनेट पर ट्रेंड करने वाली टॉप 100 तस्वीरों और वीडियो की सूची जारी करने वाली वेबसाइट trending.com ने इस तस्वीर को 1 सितंबर 2019 को अपनी ट्रेंडिंग टॉप 100 की सूची में 26वें नंबर पर जगह दी थी।
इसके साथ लिखे गए कैप्शन के अनुसार बच्ची को कैंसर था, जिसके चलते यह उसका आखिरी कीमो सेशन था जब यह तस्वीर ली गई थी, अब यह बच्ची पूरी तरह ठीक है।