नई दिल्ली. पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे लोग पैदल ही घरों को निकल पड़े हैं। बहुत से मजदूर रेलवे लाइन के सहारे घरों को जा रहे हैं। सड़क पर पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करवा रही है ऐसे में लोग पटरी और जंगलों के रास्ते से सफर कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में 16-17 मजदूरों के ट्रेन से कटकर मौत की खबरें भी सामने आई थीं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसवाला रेलवे की पटरी पर महिलाओं से पैसे वसूलता नजर आ रहा है।
फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि क्या गुजरात में मजदूरों से पैसे वसूले गए हैं, आखिर इस वीडियो का सच क्या है?