'पटरी पर चलने के लिए मजदूर महिलाओं से पुलिसवाले ने वसूले पैसे', वायरल हुआ वीडियो, जानें सच

नई दिल्ली. पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे लोग पैदल ही घरों को निकल पड़े हैं। बहुत से मजदूर रेलवे लाइन के सहारे घरों को जा रहे हैं। सड़क पर पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करवा रही है ऐसे में लोग पटरी और जंगलों के रास्ते से सफर कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में 16-17 मजदूरों के ट्रेन से कटकर मौत की खबरें भी सामने आई थीं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसवाला रेलवे की पटरी पर महिलाओं से पैसे वसूलता नजर आ रहा है।
 

फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि क्या गुजरात में मजदूरों से पैसे वसूले गए हैं, आखिर इस वीडियो का सच क्या है?

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2020 4:05 PM / Updated: May 12 2020, 04:13 PM IST
17
'पटरी पर चलने के लिए मजदूर महिलाओं से पुलिसवाले ने वसूले पैसे', वायरल हुआ वीडियो, जानें सच

सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने खूब बवाल मचाया हुआ है। लोग मजदूरों से रिश्वत वसूलते इस वीडियो पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक पुलिसकर्मी कुछ महिलाओं से पैसे लेते हुए दिख रहा है। दावा है कि गुजरात में रेलवे पुलिस गरीब मज़दूरों को रेलवे ट्रैक पर चलने देने के लिए उनसे पैसे वसूल रही है।

27

वायरल पोस्ट क्या है?

 

फ़ेसबुक पेज सुजाता पॉल ने ये वीडियो 10 मई 2020 को ये कहते हुए पोस्ट किया गया -“रेल की पटरी पर पैदल चलने वाले मजदूरों से वसूली की जा रही है। गुजरात मॉडल में रेल की पटरी पर पैदल चलने वाले मजदूरों से वसूली की जा रही है🤔” इस पोस्ट को आर्टिकल लिखे जाने तक 99 हज़ार बार देखा और 7,300 बार शेयर किया गया है।

37

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने अपने फ़ेसबुक पेज से ये वीडियो 10 मई 2020 को इस मेसेज के साथ पोस्ट किया -“गुजरात मॉडल में रेल की पटरी पर पैदल चलने वाले मजदूरों से हफ्ता वसूल हो रही है ये कैसा गुजरात मॉडल ?” 

47

आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 15 हज़ार बार देखा जा चुका है। ट्विटर यूज़र विपिन सारस्वत ने ये वीडियो 10 मई 2020 को ट्वीट किया जिसे आर्टिकल लिखे जाने तक 20 हज़ार से ज़्यादा बार देखा और 1,100 बार लाइक किया गया है। ट्विटर पर ये वीडियो काफी वायरल है। 

57

सच क्या है?

 

वीडियो के की-फ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर ‘देशगुजरात’ का एक ट्वीट मिला। 13 जुलाई 2019 के ट्वीट में इस घटना को गुजरात के सूरत शहर का बताया गया है। ट्वीट में ‘देशगुजरात’ के आर्टिकल का लिंक भी शेयर किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे पुलिस फ़ोर्स के जवान टंडेल ने शराब की तस्करी करने वाली कुछ महिलाओं से रिश्वत ली थी। वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया गया था। अब इस वीडियो को लॉकडाउन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

67

आगे की-वर्ड सर्च से हमें 11 जुलाई 2019 की ‘एबीपी अस्मिता’ की एक वीडियो रिपोर्ट मिली। इसके अलावा, गुजराती न्यूज़ चैनल ‘GSTV’ का 12 जुलाई 2019 का एक आर्टिकल भी मिला।

77

ये निकला नतीजा

 

इस तरह हमने देखा कि जुलाई 2019 के रेलवे पुलिस के एक जवान द्वारा शराब की तस्करी करने वाली महिलाओं से रिश्वत लेने का वीडियो शेयर कर इसे मज़दूरों के पलायन से जोड़ा जा रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos