नई दिल्ली. कोरोना के कारण लाखों लोगों ने दुनिया भर में अपनी जान गंवा दी है। हाथ मिलाने और संक्रमित चीजों को छूने से कोरोना फैलता है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि, मंदिर में रहने वाले एक साधु ने अपनी चिल्लम से 300 लोगों को कोविड-19 से संक्रमित कर दिया। इस खबर से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। लोगों ने इस खबर को तेजी से शेयर करना शुरू कर दिया। पिछले दो ढाई महीने से घरों में कैद लोग हैरान है कि कैसे कोरोना को लेकर मंदिर के पुजारी और साधू जागरूक नहीं हैं। सोशल मीडिया पर ये खबर एक फोटो के साथ तेसी से वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट को देखकर लगता है इसमें कुछ तो झोल है।
तो फैक्ट चेकिंग में हम आपको बताते हैं कि साधू की चिलम से कोरोना (Sadhu ki chillum 300 positive covid 19) वाली खबर का पूरा मामला क्या है?