लॉकडाउन में दिल्ली की सड़कों पर मस्त घूमता दिखा शेरों का झुंड, वायरल हुआ वीडियो लेकिन सच कुछ और

नई दिल्ली. पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में जंगली जानवरों को आजाद घमूने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से सड़कों पर शेरों का झुंड घूमने की खबर वायरल हो रही है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ मादा शेर और उनके शावकों का एक समूह सड़क के किनारे टहलते हुए दिख रहा है। यह वीडियो किसी कार के अंदर से बनाया गया है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली कैंट के पास धौला कुआं में इन शेरों को सड़क पर घूमते हुए देखा गया है।

 

फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि क्या वाकई दिल्ली की सड़कों पर शेर घूमते पाए गए?
 

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2020 8:23 AM IST / Updated: May 12 2020, 02:08 PM IST
16
लॉकडाउन में दिल्ली की सड़कों पर मस्त घूमता दिखा शेरों का झुंड, वायरल हुआ वीडियो लेकिन सच कुछ और

लॉकडाउन लागू होने के बाद सोशल मीडिया पर नीलगाय, हिरण, सियार, लोमड़ी और दूसरे जानवरों की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। नेटिजन्स का कहना है कि लोग घरों में बंद हुए तो प्रकृति अपने स्वाभाविक रूप में लौट रही है, हालांकि, राजधानी दिल्ली में शेरों के झुंड का यह वीडियो काफी सनसनीखेज लग रहा है।

26

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

आकाश अरोरा नाम के फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली के धौलां कुआं में शेरों का झुंड अपने पूरे परिवार के साथ घूमता दिखा। 

36

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

ट्विटर पर भी यही वीडियो के साथ यूजर दावा कर रहे हैं कि ये दिल्ली के धौला कुआं क्षेत्र का है। वीडियो पर टैक्स्ट लिखा में लोकेशन डाली हुई है। इस भ्रामक दावे के साथ यह वीडियो फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। 

46

सच क्या है? 


फैक्ट चेकिंग के लिए हमने वीडियो को सर्च किया तो पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि गुजरात के अमरेली जिले के राजुला का है। कुछ कीवर्ड्स के सहारे सर्च करने पर हमें गूगल पर कई वीडियो मिले जिसमें सड़क के किनारे शेरों को टहलते हुए देखा जा सकता है, इनमें से ज्यादातर वीडियो गुजरात के, उसमें भी खासकर गिर नेशनल पार्क के हैं। वायरल वीडियो में दिख रहे एशियाई शेर पूरी दुनिया में केवल गिर में पाए जाते हैं। दरअसल, गिर नेशनल पार्क और उसके आसपास के इलाकों में शेरों का दिखना आम बात है।

56

फैक्ट चेकिंग

 

इंटरनेट खंगालने पर हमें शेरों के झुंड का एक यूट्यूब वीडियो मिला, जिसमें वही लोकेशन दिख रही है जो वायरल वीडियो में दिख रही है। “GirIndiaFilms HD” नाम के यूट्यूब चैनल पर सड़क पर घूमते शेरों के समूह का एक वीडियो मौजूद है. यह वीडियो 11 जनवरी, 2016 को अपलोड किया गया है। इसमें बताया गया है कि यह वीडियो गिर जंगल के पास पिपावाव शिपयार्ड रोड से लिया गया है।

 

यह वीडियो भी अमरेली जिले के राजुला के पिपावाव रोड का है। इसमें कोई शक नहीं है, क्योंकि दोनों वीडियो में जो समानताएं हैं वे भी यही साबित करती हैं। गिर से दिल्ली तक कोई फॉरेस्ट कॉरिडोर नहीं है, इसलिए यह असंभव है कि गुजरात के शेर राजधानी दिल्ली तक आ जाएं।

66

ये निकला नतीजा 

 

फैक्ट चेकिंग में की गई पड़ताल से साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दाव झूठा है। सड़क के किनारे घूमते शेरों के झुंड का यह वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि गुजरात के राजुला का है।

 

लॉकडाउन के दौरान पूरी दुनिया में सड़कों पर पेंगुइन, सियार, हिरण, लोमड़ी, मोर और कई अन्य जंगली जानवरों को सड़कों पर घूमते देखा गया है। हालांकि बहुत बार फर्जी दावों के साथ पुराने वीडियो और तस्वीरें भी साझा की गई हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos