FACT CHECK. कोरोना वाली कनिका ने पीएम मोदी से भी की थी मुलाकात, वायरल हो रही ये तस्वीर

नई दिल्ली. कोरोना वायरस को लेकर देश भर में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच बॉलीवुड सिंगर कनिक कपूर भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। कनिका कपूर पर एयरपोर्ट की सुरक्षा को चकमा देकर भागने के भी आरोप लगे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कनिका के खिलाफ लोग जमकर लिख रहे हैं। कनिका को लापरवाही और स्टारडम झाड़ने के कारण ट्रोल किया जा रहा है। फेसबुक, ट्विटर पर कनिका की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रही हैं। लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद कनिका ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि इस तस्वीर की सच्चाई क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2020 6:22 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:34 PM IST
15
FACT CHECK. कोरोना वाली कनिका ने पीएम मोदी से भी की थी मुलाकात, वायरल हो रही ये तस्वीर
लंदन से लौटने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। इस बात से हर तरफ हड़कंप मच गया है, क्योंकि लंदन से आने के बाद उनकी मुलाकात बड़े नेताओं सहित कई लोगों से हुई थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेती हुई नज़र आ रही हैं। लोग इस तस्वीर को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।
25
वायरल पोस्ट क्या है? कनिका ने लंदन से लौटने के बाद पार्टी की थी। उनकी राजनेता वसुंधरा राजे और बाकी स्टार्स और नेताओं के साथ फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं। इस बीच फेसबुक पर एक तस्वीर में कनिका पीएम मोदी के साथ नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिख रहे हैं- "देश में कोई गड़बड़ी करे और साहेब के साथ उनकी तस्वीर न हो, ऐसा हो नहीं सकता। अब कनिका कपूर कोरोना हो गया वो पीएम के साथ फोटो खिचंवा रही हैं।"
35
क्या दावा किया जा रहा? कनिका की इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद वो प्रधानमंत्री से भी मिली थीं। उस पार्टी में पीएम भी मौजूद थे और कनिका ने उनके साथ भी सेल्फी क्लिक की। कनिका की लापरवाही के लिए लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
45
वायरल तस्वीर का सच क्या है? कनिका की पीएम के साथ ये तस्वीर अभी की नहीं है, बल्कि लगभग पांच साल पुरानी है और लंदन की है। हालांकि दावे में सीधे तौर ये बात नहीं कहीं गई है कि तस्वीर हाल फिलहाल की है, लेकिन इस समय इस तस्वीर के वायरल होने से ये भ्रम फैल सकता है। तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि ये तस्वीर नवंबर 2015 में ली गई थी जब मोदी ने ब्रिटेन का दौरा किया था। उस समय इस तस्वीर को खुद कनिका कपूर ने ट्वीट किया था। इस दौरान कनिका ने पीएम मोदी के अभिवादन में वेम्ब्ले स्टेडियम में गाना भी गाया था।
55
ये निकला नतीजा- पांच साल पुरानी कनिका की पीएम के साथ तस्वीर को जानबूझकर अब माहौल को और बिगाड़ने के लिए शेयर किया जा रहा है। इस फोटो के साथ भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos