Corona Fact Check. मुंह में उंगली डाल मरीज ने मेट्रो के खम्भे पर लगाई, देखें कैसे फैलाया वायरस

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में एक गंभीर बीमारी के तौर पर लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक दुनिया भर में करीब 3 लाख कोरोना के कन्फर्म केस दर्ज़ हूए हैं। इस बीमारी के चलते तक़रीबन 15,000 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में अभी तक 11 लोगों की जान चली गई हैं वहीं 500 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ लोग कह रहे हैं देखिए कैसे भारत में कोरोना से संक्रमित एक लड़का मेट्रो में सार्वजनिक जगहों पर वायरस फैला रहा है। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं इस वीडियो की सच्चाई क्या है?  

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2020 9:19 AM IST / Updated: Mar 26 2020, 02:59 PM IST
18
Corona Fact Check.  मुंह में उंगली डाल मरीज ने मेट्रो के खम्भे पर लगाई, देखें कैसे फैलाया वायरस
सोशल मीडिया पर ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करने की रिक्वेस्ट के साथ ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति ट्रेन में अपना मास्क हटा कर उंगलियों को मुंह में डालता है फिर उन्हें ट्रेन के खम्भे पर रगड़ता है। वीडियो को भारत का बताकर वायरल किया जा रहा है।
28
वायरल पोस्ट क्या है? वीडियो को इस मैसेज के साथ शेयर किया जा रहा है – “इस विडियो को देखें और इसे जितना हो सके उतना फॉरवर्ड करें….अगर आप यू आज चुप रहते हैं तो हमें नुकसान होगा…क्योंकि 6 महीने के बाद इसे आगे बढ़ाने का कोई फायदा नहीं होगा…उंगलियां घुमाएं और इसे आगे बढ़ाएं अभी।”
38
क्या दावा किया जा रहा? विक्रम तिवारी जौनपुर नाम के एक फ़ेसबुक यूज़र ने ये वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो को अभी तक 1,300 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है ये शख्स कोरोना से संक्रमित है और सार्वजनिक जगहों पर जाकर वायरस को जानबूझकर फैला रहा है। जिस मेट्रो में ये यात्रा कर रहा था उसमें सैकड़ों यात्री भी थे। वो सभी संक्रमित हो गए होंगे।
48
सच्चाई क्या है? इस वीडियो का भारत से कोई लेना-देना नहीं है। गूगल पर की-वर्ड्स ‘train passenger licking his finger on pole’ से सर्च करने पर मालूम हुआ कि ये घटना बेल्जियम की है। 11 मार्च 2020 की ‘न्यू यॉर्क पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक़, बेल्जियम में एक यात्री ने नशे की हालत में ऐसा किया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है और ट्रेन को क्लीनिंग के लिए भेज दिया गया है।
58
इसके अलावा, यूके के अख़बार ‘द सन’ ने भी इस घटना के बारे में रिपोर्ट किया है और इस व्यक्ति की गिरफ़्तारी की खबर दी।
68
ये निकला नतीजा इस तरह ये बात साफ़ हो जाती है कि मेट्रो ट्रेन में उंगलियों को मुंह में डालने के बाद उसे खम्भे से पोंछने वाला व्यक्ति भारत का नहीं बल्कि बेल्जियम का था। उसकी इस करतूत के बाद बेल्जियम पुलिस ने उसे गिरफ़्तार भी कर लिया था। भारत में ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ था क्योंकि लोग इस वीडियो को भारत का समझ रहे थे।
78
कई लोग कोरोना वायरस से जुड़ी हुई भ्रामक सूचनाओं के झांसे में आ रहे हैं. मेसेजिंग ऐप और सोशल मीडिया में फैलाई गई गलत सूचनाओं के कारण किसी व्यक्ति की जान भी जा सकती है।
88
कोरोना वायरस को लेकर विज्ञान से जुड़ी हुई और भी कई भ्रामक जानकारियां और दावे शेयर हो रहे हैं। इन पर आंक बंद करके भरोसा न करें।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos