JNU विवाद के बाद दीपिका की BJP के लिए वोट मांगने वाली फेक फोटो वायरल, लोगों ने पूछे ऐसे सवाल
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ नया विवाद जुड़ गया है। अपनी नई फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री जेएनयू में नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन में छात्रों से मिलने पहुंची छी । तभी से देशभर में उनकी फिल्म और उनके बायकाट चल रहा है। जेएनयू हिंसा में पीड़ितो से मिली दीपिका के खिलाफ ट्विटर पर ##दीपिका_हटाओ_LUX_बचाओ चल रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह की एक पुरानी तस्वीर भी वायरल हो रही है।
ये तस्वीर साल 2019 में भगवा गमछा डाले भजपा के लिए प्रचार-प्रसार करने के दावे के साथ वायरल की गई थी। अब दोबारा ये तस्वीर चर्चा में है क्योंकि दीपिका को टुकड़े-टुकड़े गैंग में शामिल होने पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
दीपिका और रणवीर सिंह दोनों बॉलीवुड के टॉप सुपरस्टार्स हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ये फोटो बीजेपी को सपोर्ट करते वायरल की गई थी। लोकसभा चुनाव के दौरान दावा किया गया कि दोनों ने बीजेपी को वोट देने की अपील की थी। हालांकि ये तस्वीर पूरी तरह फर्जी निकली थी।
यही फोटो इस दावे के साथ वायर की जा रही है कि, दीपिका तो कभी देसभक्त थी और बीजेपी सपोर्टरभी। अब जब बीजेपी पार्टी के नेता और प्रवक्ता दीपिका के खिलाफ बोल रहे हैं तो वायरल की जा रही है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि, जब "जब यही दीपिका पादुकोण भाजपा के लिए वोट मांग रही थी तो यह देश भक्त थी आज जब यह जेएनयू हमले के खिलाफ छात्रों के समर्थन में खड़ी हो गई तो देशद्रोही हो गई।" सोशल मीडिया पर लोग इस फेक तस्वीर को जमकर शेयर कर रहे हैं।
दरअसल ये तस्वीरें असल में साल 2019 की हैं जब दीपिका और रणवीर अपनी शादी से लौट कर पहली बार मीडिया के सामने आए थे। दोनों सफेद रंग के आउटफिट में नजर आए थे। दोनों ऐसे पहनावे में सिद्धिविनायक मंदिर गए थे। वहीं चुनाव के माहौल में इन दोनों की ये तस्वीरें फोटोशॉप कर उन्हें भगवा अंगौछा पहना दिया और उस पर लिख दिया 'वोट फॉर बीजेपी।' इसके बाद असली तस्वीर पोस्ट कर इसका खंडन भी किया।
जेएनयू जाकर दीपिका ने अपनी फिल्म के लिए प्रचार नहीं किया बल्कि मुसीबत मोल ले ली। ऐसे में उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग थिएटर कम हो गए, फिल्म की कमाई पर भी इसका असर पड़ा, और उनके लक्स आदि ब्रैंड के विज्ञापन की शो टाइमिंग कम कर दी गई। वहीं जेएनयू विवाद के बाद दीपिका और रणवीर की ये पुरानी फेक फोटो वायरल की जा रही है।