Fact Check: 'मुसीबतों का साल है 2020'...अब धरती पर हो गई डायनासोर की वापसी? जानें सच

फैक्ट चेक डेस्क. Dinosaur Came back In 2020 Fact Check: साल 2020 को ‘मुसीबतों का साल’ कहा जा रहा है। इस साल अब तक हम कोरोना वायरस, टिड्डी दल, अम्फान साइक्लोन जैसी तमाम मुश्किलों से दो-चार हो चुके हैं। महामारी के चलते लॉकडाउन हुआ तो शहरी सड़कों पर जंगली जानवर नजर आने लगे। यहां तक कि कई दुर्लभ प्रजाति के जानवर भी देखे गए, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। अब सोळशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है लोगों का दावा है कि साल 2020 में डायनासोर धरती पर वापस आ गए हैं। इसका एक छोटा सा क्लिप काफी शेयर किया जा रहा है। 

 

फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2020 2:08 PM / Updated: Jul 08 2020, 02:26 PM IST
16
Fact Check: 'मुसीबतों का साल है 2020'...अब धरती पर हो गई डायनासोर की वापसी? जानें सच

सोशल मीडिया पर डायनासोर के एक बच्चे का वीडियो काफी वायरल है लोग इसे सच मान साल 2020 को मनहूस बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि माजरा क्या है? 

26

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

2020 में डायनासौर भी आ गए क्या 🤔

 

एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा डायनासोर सड़क पर जमा हुए पानी में चहलकदमी करता नजर आ रहा है। वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि, “बस यही बाकी रह गया था, साल 2020 में डायनासोर भी वापस आ गए हैं।”

36

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

इसे फेसबुक के अलावा ट्विटर पर भी खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ किए जा रहे दावे पर बहुत सारे लोग यकीन कर रहे हैं और “2020 बहुत खतरनाक साल है भाई!” जैसे कमेंट कर रहे हैं।
 

46

फैक्ट चेक 

 

वीडियो में दिख रहा डायनासोर असली नहीं है। नेशनल ज्योग्रॉफिक की वेबसाइट के मुताबिक, डायनासोर तकरीबन 6.5 करोड़ साल पहले धरती से विलुप्त हो गए थे। वीडियो में दिख रहे नन्हे डायनासोर पर कुछ लोग पानी के छींटे, कंकड़ वगैरह डाल रहे हैं। इसके बावजूद वह विचलित नहीं हो रहा और एक खास दूरी तक चलकर वापस आ रहा है. इससे पता लगता है कि इसे तकनीक की मदद से बनाया गया है। इस तकनीक को ‘ऑगमेंटेड रियलिटी’ कहते हैं। इसकी मदद से आप भी वैसा वीडियो बना सकते हैं, जो वायरल हो रहा है।

 

गूगल कंपनी ने अभी कुछ रोज पहले ही अपने ‘एआर सर्च फीचर ’ में डायनासोर को जोड़ा है। इस पर कई मीडिया रिपोर्ट भी आई थीं।

56

गूगल के एक कर्मचारी ने भी इसके बारे में 1 जुलाई, 2020 को ट्वीट किया था। इस फीचर की मदद से कई अलग-अलग प्रजातियों के डायनासोर को अपने घर में देखा जा सकता है। हमने भी ऐसा एक वीडियो बनाया, जिसे नीचे दिए गए लिंक पर देखा जा सकता है।

66

ये निकला नतीजा 

 

ऐसे वीडियो बहुत सारे यूजर्स ने बनाए हैं। हालांकि, हमारी पड़ताल में इस बात का पता नहीं लगाया जा सका कि वायरल वीडियो कहां बनाया गया है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा डायनासोर असली नहीं है। यह ऑगमेंटेड रियलिटी तकनीक की देन है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos