फैक्ट चेक
वीडियो में दिख रहा डायनासोर असली नहीं है। नेशनल ज्योग्रॉफिक की वेबसाइट के मुताबिक, डायनासोर तकरीबन 6.5 करोड़ साल पहले धरती से विलुप्त हो गए थे। वीडियो में दिख रहे नन्हे डायनासोर पर कुछ लोग पानी के छींटे, कंकड़ वगैरह डाल रहे हैं। इसके बावजूद वह विचलित नहीं हो रहा और एक खास दूरी तक चलकर वापस आ रहा है. इससे पता लगता है कि इसे तकनीक की मदद से बनाया गया है। इस तकनीक को ‘ऑगमेंटेड रियलिटी’ कहते हैं। इसकी मदद से आप भी वैसा वीडियो बना सकते हैं, जो वायरल हो रहा है।
गूगल कंपनी ने अभी कुछ रोज पहले ही अपने ‘एआर सर्च फीचर ’ में डायनासोर को जोड़ा है। इस पर कई मीडिया रिपोर्ट भी आई थीं।