क्या दावा किया जा रहा है?
एम पटेल पाटीदार ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि कोरोना मरीज के आंकड़े बढ़ाने के लिए मरीजों को मारा जा रहा है। बिलाल सरकार के अकाउंट से यह वीडियो 18,000 से ज़्यादा बार शेयर हुआ है, हालांकि इस यूज़र ने अलग मेसेज के साथ इसे शेयर किया है, “पता नहीं ये वीडियो कहाँ का है? लेकिन कोरोना कि आड़ में बहुत बड़ी साजिश हो रही है!”